नई दिल्ली, एजेंसी : तेजी से आर्थिक विकास की संभावनाओं वाले रियल एस्टेट, निर्माण और दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा घटा है। जबकि सेवा क्षेत्र, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, धात्विक उद्योग, रसायन, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में भी एफडीआइ में मामूली वृद्धि हुई है। वहीं इलेक्टि्रकल इक्विटपमेंट, बिजली और तेल रिफाइनरी सहित ईधन, दवा, खाद्य प्रसंस्करण और सीमेंट क्षेत्र में पिछले चार साल में कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं हुआ है। उद्योग संगठन एसोचैम ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स देशों में सबसे कम एफडीआइ भारत में हुआ है। देश की आर्थिक वृद्धि की रणनीति मुख्यतौर पर घरेलू उद्यमों और घरेलू मांग पर केंद्रित है जिसमें एफडीआइ और निर्यात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा। वित्त वर्ष 2010-11 में देश में कुल 19.4 अरब डॉलर का एफडीआइ आया जबकि वर्ष 2009-10 में 25.9 अरब डॉलर और वर्ष 2008-09 में 27.3 अरब डॉलर का एफडीआइ देश में आया था। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों में 2010-11 में सबसे ज्यादा एफडीआइ चीन में 105.7 अरब डॉलर का रहा। इसमें इक्विटी पूंजी, अर्जित आय का पुन:निवेश और अन्य पूंजी शामिल है। ब्राजील में इस दौरान 71.8 अरब डॉलर और रूसी महासंघ में 41.2 अरब डॉलर का एफडीआइ आया। इक्विटी, पुनर्निवेश तथा कंपनियों के बीच आंतरिक कर्ज को मिलाकर भारत में 41.8 अरब डॉलर का एफडीआइ इस दौरान आया। रावत ने कहा कि देश में वित्तीय क्षेत्र पूरी तरह विकसित है। यहां औद्योगिक आधार भी काफी व्यापक है और शिक्षित कर्मियों की बड़ी संख्या मौजूद है। ऐसे में भारत एफडीआइ का लाभ उठाने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माताओं को विदेशी निवेश के लिए एक आकर्षक स्थल के तौर पर पेश करने के प्रयास करने चाहिए। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि में 2006-07 में एफडीआइ का हिस्सा 7.5 प्रतिशत और 2007-08 में 8.8 प्रतिशत रहा। वर्ष 2009-10 में यह 13 प्रतिशत तक पहुंच गया लेकिन वर्ष 2010-11 में यह घटकर 12.2 प्रतिशत रह गया। इसके विपरीत दक्षिण अफ्रीका में एफडीआइ जीडीपी के मुकाबले 36.6 प्रतिशत, रूस में 28.7 प्रतिशत और ब्राजील में 22.9 प्रतिशत रहा। हालांकि चीन में एफडीआइ जीडीपी का 9.9 प्रतिशत रहा।
No comments:
Post a Comment